शामली। जनपद में एक फर्नीचर के गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग में लाखों का माल जलकर राख हो गया । पीड़ित लोगों का कहना है, कि किसी ने सीमेंट के कट्टे में आग लगाकर गोदाम में फेक कर इस अग्निकांड को अंजाम दिया है। वही मोके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटो की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा एक और मुकदमे में फंसे, नहीं हुई रिहाई, अभी रहना होगा जेल
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला की जाट कॉलोनी का है। जहा कस्बा के ही रहने वाले जय कुमार नाम के व्यक्ति ने कस्बे की जाट कॉलोनी में फर्नीचर का एक गोदाम बना रखा है। वही गोदाम मालिक द्वारा गोदाम में करीब 6 लाख रुपए की कीमत से ज्यादा के बेड, गद्दे व अन्य अपना कुछ कीमती सामान रखा हुआ था। आरोप है कि देर शाम किसी शरारती तत्व ने सीमेंट के कट्टे में आग लगाकर उसके गोदाम में फेंक दिया। जिसके चलते गोदाम में रखे लाखों रुपए का फर्नीचर मे भीषण आग लग गई। आंख की ऊंची ऊंची लपटे देख मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद गोदाम मालिक ने मामले की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग गाड़ियां व पुलिस मौके पर पहुंची। जहाँ दमकल कर्मियों द्वारा घंटे की मशक्कत के बाद विकराल आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक दमकल कर्मियों ने भीषण आग पर काबू पाया। तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। वही पीड़ित फर्नीचर व्यापारीने बताया कि पहले किसी ने उनके गोदाम के बाहर सीमेंट के कट्टे जलाए ओर फिर आग लगा हुआ सीमेंट का कट्टा गोदाम के अंदर फेक दिया । जिसके चलते यह है अग्नि कांड हुआ है। पुलिस ने पीड़ित फर्नीचर व्यापारी के आरोपी के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.