मेरठ। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी शिक्षक मोर्चा ने जुलाई माह में बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इस संगठन की ओर से 18 मई को इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में धरना दिया गया था। इस मुद्दे पर फेडरेशन की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के साथ निजीकरण का विरोध और स्थाई नियुक्तियां समेत 12 प्रमुख मांगें हैं।
जुलाई माह में प्रस्तावित आंदोलन में प्रत्येक राज्य से कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के साथ राष्ट्रीय वेतन आयोग का भी गठन किया जाए। बैठक में फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रेमचंद के अलावा विपिन त्यागी, संजय राणा, राहुल भारद्वाज, अजय वीर सिंह, सुशील कुमार, सुरेश कुमार सहित कई राज्यों के कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।