बिहार विधानमंडल मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है. बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र पांच दिनों का होगा. यह सत्र सोमवार से शुक्रवार तक चलेगा. पांच दिवसीय मानसून सत्र को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष पूरी तरह से तैयार है. बिहार विधानसभा परिसर में पहुंचे सीपीआई के विधायकों ने प्रदर्शन किया। हाथों में प्ले कार्ड लेकर 65% आरक्षण को संविधान की नौवीं सूची में शामिल करने की मांग की गई। बिहार में पुल ध्वस्त होने का मुद्दा भी उठाया गया।