Monday, December 23, 2024

बिजनौर एसपी ने तीन आरक्षियों को निलंबित किया, विवेचना में लापरवाही बरतने पर की कार्रवाई

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बुधवार को तीन आरक्षियों को निलंबित कर दिया। इन तीनों पर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अकर्मण्यता बरतने के आरोप में कार्रवाई हुई है।

एसपी ने बताया कि पीआरवी में तैनात मुख्य आरक्षी सचिन कुमार, अमित रस्तोगी और वाहन चालक अंकुर राठी निलंबित किए गए हैं। यह तीनों रूट चार्ट प्वाइंट से हटकर अन्य स्थान पर ड्यूटी के दौरान पीआरवी वाहन से अलग आराम करते हुए पाये गए हैं। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश देते हुए रिपोर्ट क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को सुपुर्द की गयी है। सात दिन के भीतर वे अपनी जांच कर जांच रिपोर्ट एसपी को प्रस्तुत करेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति उदासीनता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय