सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद के गंगोह कोतवाली क्षेत्र में लखनौती-करनाल स्टेट हाईवे पर यमुना नदी के पुल से पहले मोड़ पर एक सडक हादसा हो गया। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव सुखेड़ी निवासी ललित (25) पुत्र अनिल, रोहित (26) पुत्र संजय व मोंटी (27) पुत्र विकास हरियाणा की तरफ जा रहे थे।
पुल से पहले मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे तीनों युवक घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने सीएचसी गंगोह पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ललित व रोहित की मौत हो गई। मृतक ललित की एक साल पहले ही शादी हुई थी, जबकि रोहित अविवाहित था। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शवों को अपने साथ ले गए।