मोरना। गंग नहर पटरी पर दौड़ रही भैंसा बोगी की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी 35 अनुज पुत्र कालूराम प्रजापति शादी व अन्य समारोह आदि में खाना बनाने का काम करता था।
अनुज बाईक द्वारा देहरादून से घर लौट रहा था। जैसे ही वह पुरकाजी क्षेत्र के तुगलकपुर गंग नहर पटरी से गुजऱ रहा था। तभी वहां दौड़ाई जा रही भैंसा बोगी की चपेट में आकर घायल हो गया घायल को मुजफ़्फरनगर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर हमले में आरोपी गिरफ्तार, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी !
पोस्टमार्टम के उपरान्त अनुज के शव को घर लाया गया।अनुज की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। अनुज अपने पीछे पत्नी सरिता पुत्र आयुष छ:वर्ष व दिवांश चार वर्ष को छोड़ गया है। पत्नी व माता मुन्नी तथा पिता कालूराम का रो-रोकर बुरा हाल है।