गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के छपिया क्षेत्र में बुधवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयीं जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार, अग्या माफी टेरवा गांव के रहने वाले पत्रकार मायाराम वर्मा का पुत्र विजय वर्मा (23) अपने साथियों संग बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया ।
उन्होंने बताया कि घटना में विजय की मृत्यु हो गई जबकि अन्य बाइक सवार दोनो घायलों को उपचार के लिए अयोध्या अस्पताल भेज दिया गया हैl उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में पुलिस जुटी हैl