सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर से बाइक पर सवार होकर गांव आ रहा एक व्यक्ति नैनसोब के निकट असंतुलित होकर बाइक सहित हिंडन नदी में जा गिरा। ग्रामीण व गोताखोरों द्वारा दिनभर मशक्कत के बाद भी व्यक्ति का सुराग न लग सका। क्षेत्रीय विधायक ने भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। नैनसोब निवासी करीब 58 वर्षीय पवन त्यागी बाइक पर सवार होकर सहारनपुर से घर लौट रहा था।
नैनसोब के निकट हिंडन नदी पर बनाए गए अस्थाई पुल पर अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित नदी में जा गिरा। खेतों में काम कर रहे एक युवक ने घटना देखी तो वह तुरंत नदी में कूद पड़ा, लेकिन तेज बहाव में बहते हुए पवन त्यागी को वह पकड़ न सका। कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई और कई अन्य युवकों ने भी नदी में कूदकर पवन त्यागी को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, जबकि उसकी बाइक को ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाल लिया।
बाद में पहुंची पुलिस ने गोताखोर बुलाकर नदी में उतारे। गोताखोरों द्वारा कई घंटे मशक्कत के बाद भी पवन त्यागी का सुराग न लग सका। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। गोताखोर पवन त्यागी की तलाश में लगे हुए थे।