Thursday, April 10, 2025

मेरठ में बाइक सववार सुपरवाइजर को पिकअप गाड़ी ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

मेरठ। हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मोदीपुरम में एनएच-58 स्थित सुपरटेक कॉलोनी के सामने एक पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गैस एजेंसी पर कार्य करने वाला सुपरवाइजर लव कुमार शर्मा घायल हो गया। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुपरवाइजर को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा, जहां चिकित्सकों ने लव कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूलरूप से बुलंदशहर के बरवाला गांव के रहने वाले लव कुमार शर्मा परिवार के साथ गंगानगर के एल ब्लॉक में रहते है। लव कुमार नीलकंठ कॉलेज के पास बनी गैस एजेंसी पर सुपरवाइजर का कार्य करता था। लवकुमार के चार बच्चे विक्रांत, नैना, छवि और वाशु है। लव कुमार दौराला से मोदीपुरम आ रहे थे। मोदीपुरम से दौराला की ओर गलत दिशा में जा रही पिकअप ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लव कुमार बाइक से कई फीट उछलकर हाईवे पर जा गिरे। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। घटना के चलते हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लव कुमार को मोदीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। चिकित्सकों ने लव कुमार को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें :  मेरठ जोन पुलिस भारोत्तोलन प्रतियोगिता का डीआईजी ने फीता काटकर किया उद्धाटन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय