Friday, March 7, 2025

बंगाल बना बलात्कारियों का शिकारगाह : भाजपा

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल बलात्कारियों का शिकारगाह बन गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर महिलाओं की पीड़ा पर आंखें मूंद लेने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने पूछा कि ममता सरकार वोटों के लिए अपराधियों को पालना बंद करने से पहले और कितनी महिलाओं को पीड़ित होना पड़ेगा?

बंगाल भाजपा के आधिकारिक एक्स हैंडल ने रविवार रात लिखा कि बंगाल में एक और भयावह अपराध, ममता बनर्जी की चुप्पी का एक और दिन! जयनगर में एक विवाहित महिला का अपहरण किया गया, उसके साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया और उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया-फिर भी पुलिस हमेशा की तरह बेकार रही!

आप वोटों के लिए अपराधियों को पालना बंद करने से पहले और कितनी महिलाओं को पीड़ित होना पड़ेगा? बंगाल आपके शासन में बलात्कारियों का शिकारगाह बन गया है!

आपकी सरकार न केवल अक्षम है

-बल्कि इसमें मिलीभगत भी है!
आपकी बेशर्मी से भरी तुष्टिकरण की आदत खत्म हो गई है! बंगाल की बेटियों को सुरक्षा की जरूरत है, न कि ऐसे मुख्यमंत्री की जो उनकी पीड़ा पर आंखें मूंद ले।

जयनगर बलात्कार मामले में ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने उनसे अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा। रविवार रात को उनके एक्स पोस्ट में लिखा था कि सरस्वती पूजा के दिन भी पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की क्रूरता नहीं रुकी! फिर भी, बंगाल की बेशर्म महिला मुख्यमंत्री ने एक भी शब्द नहीं बोला।

गौरतलब है कि जयनगर में एक विवाहित युवती का अपहरण कर उसके साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया, जिसके बाद दुपट्टे से उसका गला घोंटने की कोशिश की गई। ग्रामीणों ने उसे खुले मैदान में गंभीर हालत में पाया और उसे बचाया। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय