नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उन्हें अब तक 18,948 वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अवध ओझा को 11,719 वोट प्राप्त हुए हैं। इस तरह अवध ओझा 7,229 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल कुमार को अब तक 2,460 वोट मिले हैं।
मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल
इस बीच, बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी, ‘आप’ उम्मीदवार अवध ओझा और कांग्रेस के अनिल कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों नेता आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रविंदर सिंह नेगी मतगणना केंद्र से गुजर रहे थे, तो उन्होंने अवध ओझा से हाथ मिलाया और फिर कांग्रेस के अनिल कुमार से भी मुलाकात की। तीनों की यह मुलाकात सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मतगणना केंद्र पर हुई।