Monday, May 6, 2024

2024 के चुनाव को लेकर बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत, पदाधिकारियों को दिया जीत का मंत्र

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। जिले के रुड़की रोड स्थित एक निजी बैंकट हॉल में बीजेपी की जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव व डाटा प्रबंधन को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सबसे पहले दिल्ली में हुई, उसके बाद प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में हुई और अब हाईकमान के आदेशानुसार जनपदों में भी कार्यसमिति की बैठक की जा रही है।
बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक सुबह से शाम तक चलेगी। जिसके पहला सत्र राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के द्वारा पहला सत्र लिया गया है। पार्टी के सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी और डाटा प्रबंधन की पूरी टीम यहां मौजूद है। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं की डाटा प्रबंधन की कार्यशाला यहां पर होगी। आईटी के संयोजक संबर स्वामी जी भी कार्यशाला में पहुंचेंगे और क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल भी अंतिम सत्र में पहुंचेंगे। और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को 2024 में नगर निकाय चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। सबका साथ सबका विकास लेकर 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगी।
बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव और गन्ना समिति के चुनाव सहकारिता के चुनाव आगामी दिनों में तीन चुनाव होने वाले हैं। इन सभी चुनाव की तैयारियां पार्टी के द्वारा चल रही हैं और तीनों चुनाव में भी पार्टी के पदाधिकारी झंडा गाड़ेंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय