कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा ने तीखा हमला किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि साबित करिए,नहीं तो कानूनी कदम उठायेंगे।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश भर में दंगे की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
हाल ही में रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा और हुगली के रिसड़ा में हुए दंगे का जिक्र करते हुए ममता ने कहा, ‘आपको नहीं लगता कि दंगों की प्लानिंग किसी और ने नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी ने हीं की है। अभी देश भर में जो सौ दंगे हुए उन सब की साजिश भाजपा ने रची है। अभी हाल ही में पार्टी की आंतरिक सांगठनिक बैठक में निर्णय लिया गया है कि देश भर में सांप्रदायिक दंगे कराने हैं, देश भर में जातिगत दंगे करवाने हैं। यहां तक कि उत्तर बंगाल में पृथक राज्य के आंदोलन को समर्थन करना है क्योंकि किसी भी तरह से चुनाव जीतना है।’
उनके इस बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पलटवार किया है। मजूमदार ने ट्विटर पर लिखा है कि ममता बनर्जी ने इस संबंध में जो भी बयान दिया है उसे साबित करने के लिए 24 घंटे के भीतर प्रमाण दें। अगर नहीं देंगी तो प्रदेश भाजपा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्हें याद रखना चाहिए कि सूरज पर थूकने पर वह चेहरे पर ही आकर गिरता है।