Sunday, April 13, 2025

यूपी में शीतलहर का कहर: 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते राज्य में सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। 8वीं तक के स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक विश्व प्रताप ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को विशेष अवकाश का निर्देश दिया है।

रोहाना चीनी मिल ने किसान को भेजा 15 लाख का नोटिस, मांगेराम त्यागी ने दी आंदोलन की धमकी

 

शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद से तापमान में भारी गिरावट आई है। रविवार को सर्द हवा और बादलों के चलते अधिकतम तापमान चार डिग्री तक गिर गया। सुबह से लेकर रात तक ठंड ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया। लोग अलाव और हीटर के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

शांति से मनाये नया साल, हुड़दंग किया तो चलेगा डंडा, यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में घना कोहरा छाया रहेगा, खासतौर पर सुबह और रात के समय। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन सर्द हवा के कारण ठंड का असर और बढ़ेगा। नए साल की पूर्व संध्या पर भी कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे संभल सांसद, मुकदमों के खिलाफ लगाई याचिका,पहले सप्ताह में सुनवाई संभव

 

स्कूल और दफ्तरों में छुट्टी के चलते सड़कों पर भीड़ कम रही। लोगों ने जरूरी कामों के लिए ही घर से बाहर निकलना उचित समझा।

 

 

प्रशासन ने नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, आवश्यक हीटर या अलाव का उपयोग करने और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है। शीतलहर को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश के आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :  साैरभ हत्याकांड में जेल में बंद कातिल पत्नी मुस्कान है गर्भवती, बच्चे का पिता सौरभ है या फिर साहिल, इसकी होगी जांच !
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय