उज्जैन। रिश्ते में जीजा,साला ओर साढ़ू लगने वाले तीन युवकों ने एक साथ शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पीया और आत्महत्या कर ली। इनमें से दो की मौत हो गई जबकि तीसरा जीवन से संघर्ष कर रहा है। मोहन नगर निवासी अरूण खेती करता है। उस पर एक नाबालिग को भगाकर, उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप था। मामला न्यायालय में चल रहा था। वह इस मामले में जेल से दो माह पहले ही छूटकर आया था।
शुक्रवार को वह न्यायालय में पेशी पर अपने साले बंटी ओर साढू रामप्रसाद के साथ गया था। वापसी में पण्ड्याखेड़ी ब्रीज पर अरूण ने कहाकि वह जींदगी से तंग आ गया है। इतना कहकर उसने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाया। इस पर उसके साले बंटी ओर साढ़ू रामप्रसाद ने कहाकि हम तेरे साथ जान दे देंगे। इसके बाद तीनों ने उक्त जहरीला पदार्थ मिली शराब पी ली। अरूण ने इस पूरे वाकये की रील भी बनाई और इंस्टाग्राम पर डाल दी। इस घटना में अरूण और रामप्रसाद,दोनों की मौत हो गई वहीं बंटी जीवन और मौत के बीच झूल रहा है। उसका उपचार अस्पताल में जारी है। इधर पुलिस ने अरूण के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौपा।
चिमनगंज मण्डी थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जब अरूण ने रील डाली तो सबसे पहले उसकी पत्नि तारा ने यह रील देखी। उसने तुरंत अरूण को फोन लगाया,लेकिन उसने फोन सुनकर काट दिया। इस पर तारा ने अपने परिजनों को बताया। इधर तीनों की ब्रीज पर हालत बिगड़ी तो लोगों ने चरक अस्पताल पहुंचाया। तीनों का परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों ने अरूण को मृत घोषित कर दिया। रामप्रसाद और बंटी की हालत खराब होने पर उन्हे इंदौर रैफर किया। शुक्रवार रात उपचार के दौरान रामप्रसाद की भी मौत हो गई। बंटी का उपचार अभी जारी है।
पुलिस ने बताया कि अरूण ताजपुर निवासी एक नाबालिग को भगाकर ले गया था। थाना पंवासा में उसके खिलाफ पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज था। दो माह पूर्व ही वह जेल से छूटकर आया था। इसके बाद वह गुजरात कामधंधे के सिलसिले में चला गया था। शुक्रवार को कोर्ट पेशी होने के चलते वह उज्जैन आया था।