मेरठ। मेरठ परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों में नियुक्त अधिकारी,कर्मचारीगण को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा के लिए तीन पदक तथा तीन पुलिस महानिदेशक, उप्र द्वारा उत्कृष्ठ सेवा सम्मान चिन्ह, पांच सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, एक प्रशंसा चिन्ह गोल्ड, सात प्रशंसा चिन्ह सिल्वर प्रदान किये गये हैं।
केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: कपिल देव
पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा अधीनस्थ पदक,प्रशंसा चिन्ह पाने वाले अधिकारी और कर्मचारीगण को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनायें दी गयी हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने भविष्य में भी इसी प्रकार सराहनीय एवं प्रसंशनीय कार्य किये जाने के लिए प्रोत्साहित किया है।