Monday, December 23, 2024

बागपत में किशोर की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या,आरोपी फरार,तलाश में जुटी पुलिस

बागपत। मामूली कहासुनी को लेकर शुक्रवार की देर रात चार-पांच युवकों ने कोतवाली से मात्र सौ मीटर दूरी पर एक किशोर को घेरकर उसकी चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजन किशोर का शव लेकर कोतवाली पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इनती पुलिसकर्मियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले सुनहरी मस्जिद के पास रहने वाले कपड़ा व्यापारी असफाक के 15 वर्षीय बेटे उमर की कुछ युवकों व किशोरों से कहासुनी हो गई थी। उस दौरान लोगों ने मामला शांत कर दिया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर उमर किसी काम से कोतवाली के पास एक मोहल्ले में आया हुआ था।

 

काम पूरा कर उमर वापस घर लौट रहा था, तभी कोतवाली से मात्र सौ मीटर दूरी पर स्थित चौपले पर पहले से ही खड़े चार-पांच युवकों व किशोरों ने उमर को घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वारकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय