Friday, January 3, 2025

नोएडा में संगीनों के साये में मनेगा नए वर्ष के आगमन का जश्न, चप्पे-चप्पे पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

नोएडा। आज पुराने वर्ष को अलविदा और नए वर्ष के आगमन का दिन है। रात को नोएडा व ग्रेटर नोएडा शहर में जमकर जश्न मनेगा। जश्न की रात कड़ाके की ठंड और छलकते जाम के बीच होगी। नए साल के स्वागत के लिए सेक्टर, सोसायटी, क्लब, बार, फार्म हाउस और रेस्टोरेंट में लोगों ने पार्टियां आयोजित की है। इसे यादगार बनाने की हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

रोहाना चीनी मिल ने किसान को भेजा 15 लाख का नोटिस, मांगेराम त्यागी ने दी आंदोलन की धमकी

नए साल में कोई हुडदंग ना करें और कोई अशोभनीय घटना ना हो इसके लिए 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीआरबी, पीसीआर पेट्रोलिंग वाहन लगातार गस्त करेंगे। पिनाक कमांडो व क्यूआरटी की टीम विभिन्न लोकेशन पर रिजर्व रखी गई है। डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम भी  तैनात की गई है।

शांति से मनाये नया साल, हुड़दंग किया तो चलेगा डंडा, यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि नये वर्ष की पार्टी में आने वाले युवक-युवतियां शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। अगर कोई भी शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ब्रेथ एनालाइजर व स्पॉट स्पीडोमीटर से  ट्रैफिक पुलिस  चेकिंग करेंगी। बार संचालकों के साथ बैठक में पुलिस की तरफ से बताया गया है कि अगर उनके यहां पार्टी के नाम पर ड्रग्स का सेवन किया गया तो पब के लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाएगा। बार में अगर कोई ड्रग्स लाकर सेवन करता है या बाहर की तरफ से ड्रग्स उपलब्ध कराया जाता है तो दोनों स्थितियों में बार संचालकों पर कार्रवाई होगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे संभल सांसद, मुकदमों के खिलाफ लगाई याचिका,पहले सप्ताह में सुनवाई संभव

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गार्डन गैलरिया मॉल के प्रथम मंजिल पर जाल लगाया जाएगा। इसके लिए मॉल प्रबंधन को बता दिया गया है। वहीं गार्डन गैलरिया मॉल में पुलिस हेल्प डेस्क बनेगी। इसके अलावा डीएलएफ माल, सेक्टर-18, लाजिक्स मॉल आदि में भी पुलिस हेल्प डेस्क बनाई गई है। माल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा पल-पल पर नजर रखेंगे।

नए साल के स्वागत में सेक्टर-18 और गार्डन गलेरिया माल में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने सेक्टर-18 मार्केट सहित कई जगह पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि डायवर्जन वहीं पर लागू किया जाएगा जहां पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा। दबाव कम होने पर डायवर्जन हटाया जाएगा। माल और मार्केट के सामने की सड़क को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गैलरिया, सेक्टर-32 स्थित सिटी सेंटर, सेक्टर-75 के स्पेक्ट्रम मॉल, सेक्टर-137 के एडवांट बिजनेस पार्क, सेक्टर-104 के हाजीपुर मार्केट आदि के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान बनाया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि वे अपने वाहनों को माल, मार्केट की चिन्हित पार्किंग में खड़ी करें।

आज शाम ढलते ही नए साल की स्वागत की तैयारी में जश्न शुरू हो जाएगा। सेक्टर और सोसाइटी में शराब परोसने के लिए रात 12 तक ही पार्टी की अनुमति होगी। अतिरिक्त 1 घंटे के समय के लिए आबकारी विभाग से अनापत्ति लेनी होगी। पार्टी के दौरान शराब की गुणवत्ता और समय अवधि का पालन करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें तैनात रहेगी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न सेक्टर और सोसाइटी में पार्टी आयोजित होगी। नोएडा की 22 सोसाइटियों समेत कुल 54 जगह के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किया गया है। बिना अनुमति, अस्थाई लाइसेंस के शराब का सेवन पार्टी में करने वालों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय