नई दिल्ली। देश और निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी को लॉन्च किया है। मारुति का यह अपग्रेडेड मिनी ट्रक पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपये से 6.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी को पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। मारुति के मुताबिक 1.2 लीटर वाले पेट्रोल संस्करण की कीमत 5.15 से 5.30 लाख रुपये और सीएनजी संस्करण की कीमत 6.15 से 6.30 लाख रुपये के बीच है। मारुति ने कहा कि इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम के साथ सुपर कैरी मिनी ट्रक की सेफ्टी को पहले से बेहतर किया गया है।
मारुति सुजुकी सुपर कैरी अब कंपनी के 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी चार-सिलेंडर इंजन से लैस है। यह इंजन अब पेट्रोल मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए 80bhp की पावर और 104.4Nm का टार्क देता है। यह इंजन सीएनजी के साथ 71.6 bhp की पावर और 95 Nm का टार्क जनरेट करता है। नए इंजन को एडवांस फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो बेहतर ग्रेडेबिलिटी देता है जिससे ग्राहकों को पहले के मुकाबले में ज्यादा बेहतर ग्रेडिएंट ड्राइव का अनुभव मिलता है।
सुपर कैरी की लंबाई 3800 mm, ऊंचाई 1883 mm, चौड़ाई 1562 mm और व्हीलबेस 2110mm है। पेट्रोल से चलाने पर सुपर कैरी की वजन पेलोड कैपिसीट 740 किलोग्राम और सीएनजी से चलाने पर कैपेसिटी 625 किलोग्राम है। मिनी ट्रक “सुपर कैरी” को 270 से ज्यादा शहरों में मौजूद मारुति सुजुकी के 370 से ज्यादा कमर्शियल व्हीकल आउटलेट के जरिए से बेचा जाता है। यह यूटिलिटी व्हीकल और ई-कॉमर्स, कुरियर, एफएमसीजी और सामान वितरण सहित कई काम में उपयोग किया जाने वाला एक व्यावहारिक वाहन है।
नई सुपर कैरी एक भरोसेमंद मिनी ट्रक है, जो फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ एक नए इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम से लैस है। इसमें एक बड़ा स्टीयरिंग व्हील है, जो ड्राइविंग को आरामदायक बनाता है। इसके अलावा कार की तरह स्मूथ गियर शिफ्ट और बेहतर राइड कम्फर्ट इसे और भी अट्रैक्टिव बनाता है।
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा कि नए वाणिज्यिक वाहन को लेकर हमें भरोसा है कि यह हमारे वाणिज्यिक ग्राहकों और उनके साझेदारों की सफलता में आदर्श सहयोगी साबित होगा। एमएसआईएल ने इस वाहन को सबसे पहले वर्ष 2016 में बाजार में उतारा था, तब से 1.5 लाख से अधिक हल्के वाणिज्यिक वाहन की बिक्री हो चुकी है।