मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोस में रहने वाली एक किशोरी को डीजल डाल कर जिंदा जला दिया।
गंभीर रूप से झुलसी किशोरी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने पर उसे सैफई मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया जहां उसकी उपचार शुरू होने से पहले ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली मैनपुरी क्षेत्र ग्राम नगला पजावा में राजेश कुमार लोधी राजपूत की 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री कुमारी शिल्पी को पड़ोस में रहने वाला अंकित (22) पुत्र राजवीर सिंह लोधी छह महीने से परेशान कर रहा था। आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने से बाज नहीं आ रहा था, जिसका वह विरोध कर रही थी ।
मंगलवार को अंकित किशोरी के घर में उस समय घुस गया जब परिवार के लोग आस पड़ोस में बैठे हुए थे।
घर पर किशोरी अपने छोटे भाई के साथ मौजूद थी कि अंकित किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने किशोरी पर डीजल डालकर आग लगा दी। चीख-पुकार सुन कर मौके पर पहुंचे माता-पिता अन्य परिजनों ने कंम्बल डालकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक किशोरी 90 फीसदी जल चुकी थी जिसकी उपचार के दौरान सैफई अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।