Tuesday, June 25, 2024

शामली में साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुली रही दुकानें, व्यापारियों ने जमकर किया नियमों का उलंघन

शामली। रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी अधिकतर व्यापारियों ने दुकानें खोलकर नियमों का उल्लंघन किया। जिससे दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने भी शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होने जिला प्रशासन से साप्ताहिक बंदी का सख्ती के साथ पालन कराने की मांग की है।

डीएम के आदेश पर रविवार को शामली शहर में साप्ताहिक बंदी रहती है। जिसके बावजूद कुछ व्यापारी दुकान खोल रहे हैं। शहर के बडा बाजार, गांधी चैक, नया बाजार, कबाडी बाजार, फव्वारा चैक, दिल्ली रोड, माजरा रोड, नेहरू मार्किट सहित अधिकतर बाजारों में दुकाने खुली रही। कुछ दुकानदार शटर उठाकर दुकाने खोले बैठे थे, जबकि कई दुकानदारों द्वारा पूरी पूरी दुकाने खोली गई थी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

साप्ताहिक बंदी के बावजूद दुकाने खोले जाने से दुकानों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को परेशानियांे का सामना करना पड रहा है। श्रमिक संगठनों से जुडे लोगों को कहना है कि जिला प्रशासन की शिथिलता के चलते श्रमिकों का शोषण हो रहा है। दुकानों पर श्रमिकों से पूरे पूरे सप्ताह कार्य कराया जाता है। उन्होने साप्ताहिक बंदी का सख्ती के साथ पालन कराने की मांग की है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय