गाजियाबाद। करीब 11.26 करोड़ की लागत से इंदिरापुरम के हाथी पार्क, नींबू पार्क और अवंतीबाई पार्क संवारा जाएगा। इन पार्कों को वुड पार्क व संस्कृति दर्शन पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा। यहां पर भगवान राम, हनुमान और देवी की सुंदर मूर्तियां पार्कों में स्थापित की जाएंगी।
मुज़फ्फरनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, मसाज करा रहा युवक उठकर भागा, 4 युवतियां गिरफ्तार
लोगों को अपने धर्म की जानकारी हो सके इसके लिए रामायण महाभारत जैसे काल को मूर्तियों के माध्यम से पार्कों में घूमने आने वाले लोगों को जानकारी दी जाएगी। जबकि नींबू पार्क को वुड पार्क के रूप में विकसित करने की योजना है जहां एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जाने के लिए हवा में ही लकड़ियों के ट्रैक बनाए जाएंगे। जीडीए अधिशासी अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि जीडीए की ओर से इन पार्कों को संवारने की यह योजना एक वर्ष पूर्व बनाई गई थी।
मुज़फ्फरनगर में नवीन मंडी स्थल पर विनायक ट्रेडर्स व जैन ट्रेडर्स पर जीएसटी ने मारा छापा
पूर्व में इन पार्कों को विकसित करने के लिए बजट 22 करोड़ का बनाया था लेकिन अब जीडीए ने लगभग 11.26 करोड़ रुपए का बजट बनाया है। ये तीनों पार्क ग्रीन वुड पार्क और सांस्कृतिक दर्शन पार्क के नाम से जाने जाएंगे नगर निगम ने इसके लिए एन ओ सी भी जारी कर दी है। जो भी एजेंसी पार्क का निर्माण करेगी उसे दस साल के लिए इसका रख रखाव भी करना पड़ेगा। साथ ही पार्क की इंजीनियरिंग इसका नक्शा सहित तमाम काम भी एजेंसी को ही करना होगा ।