लखनऊ। लखनऊ पूर्वी के बीजेपी विधायक ओपी श्रीवास्तव के खिलाफ रविवार को गाजीपुर थाने में मीट व्यापारी रईस ने तहरीर दी है। मीट व्यापारी का कहना है कि विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मुझसे 10 लाख रूपये वसूलने का प्रयास किया। मेरे मना करने पर मुकदमे में फंसवाने की धमकी दी है।
गाजीपुर थाने में तहरीर देते हुए मीट व्यापारी रईस ने कहा कि विधायक ओपी श्रीवास्तव की ओर से उनका संदेश लेकर उनके लोग घर पहुंचें और मुझे विधायक के घर पहुंचने के लिए कहा। विधायक के आवास पर पहुंचने पर वहां विधायक ओपी श्रीवास्तव से मेरी मुलाकात हुई। जहां पर विधायक ने मुझे धमकाते हुए कहा कि तुम अपने मीट की शॉप से बहुत धन कमा रहे हो, मुझे हर साल 10 लाख रुपए दिया करो।
बिल्ली ने काट दिया रास्ता, युवती ने पीटा, फिर जिंदा जला दिया, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
रईस ने आगे कहा कि विधायक ने मुझसे अभद्रता की और धमकी देते हुए फिर से सलाना 10 लाख की मांग की। ऐसा नहीं करने पर मुझे फर्जी मुकदमे में फंसा देने अथवा आतंकी बनाकर मेरा एन्काउण्टर कराने की धमकी दी। तभी विधायक ओपी श्रीवास्तव के आवास पर कुछ अन्य लोग आ गये और उन्होंने मुझे जाने दिया।
अयोध्या में सुहागरात पर दर्दनाक हादसा, कमरे में मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश
विधायक ओपी श्रीवास्तव ने थाने में तहरीर देने की सूचना पर कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायतों पर मीट व्यापारी को दुकान कवर करने के लिए बुलाया था। इस पर रईस और कुछ अन्य लोगों ने उनके आवास पर आकर हंगामा किया। बाद में मीट व्यापारी ने उनसे ही अभद्रता की और उन्हें धमकाया है।