बागपत। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में रविवार को आपत्तिजनक हालत में देखकर एक पिता ने अपनी बेटी और युवक की हत्या कर दी है। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कोतवाली शहर के जोनमाना गांव में रहने वाला राजेश्वर ( 19) जनता वैदिक डिग्री कॉलिज में बीएससी का छात्र था। उसका गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार को पिता पुष्पेंद्र ने अपने घर में बेटी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में आकर उसने रस्सी से दोनों की गला कसकर हत्या कर दी।
गांव के लोग बताते हैं कि लड़की और लड़के के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों चोरी-छिपे मिलते थे, लेकिन परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। जब रविवार को पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ देखा तो वह आपा खो बैठा। पहले उसने लड़के का गला रस्सी से घोंटकर उसे मार डाला और फिर बेटी की भी हत्या कर दी। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आरोपित पिता को हिरासत में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। युवक के परिजनों ने इस निर्मम हत्या को लेकर आक्रोश जताया है और आरोपी पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
बिल्ली ने काट दिया रास्ता, युवती ने पीटा, फिर जिंदा जला दिया, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पुलिस का कहना है कि यह मामला ऑनर किलिंग का है, जहां बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने खुद को न्यायाधीश बना लिया और बेरहमी से हत्या कर दी। लेकिन इस हत्या के पीछे समाज में फैली दकियानूसी सोच और झूठी शान की मानसिकता को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।