मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर मुजफ्फरनगर में गन्ना तौल प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए चीनी मिलों और खरीद केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। इसके तहत उप जिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी, जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसौदिया और विधिक माप विज्ञान अधिकारी श्रीमती कल्पना तोमर की टीम ने चीनी मिल खतौली का निरीक्षण किया।
मुजफ्फरनगर में जल निगम कार्यालय में हंगामा, बेटी की है शादी, ठेकेदार के नहीं हो रहे भुगतान !
निरीक्षण के समय ग्राम खांजापुर के कृषक सैय्यद पुत्र सलीम की ट्रॉली का गन्ना तौल हो रहा था। टीम द्वारा तौल प्रक्रिया की जांच की गई, जिसमें गन्ने की तौल सही पाई गई। टीम ने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत की। किसानों ने गन्ना तौल व्यवस्था को संतोषजनक बताया।
दैनिक राशिफल….. 1 दिसम्बर, 2024, रविवार
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गन्ना तौल प्रक्रिया की नियमित जांच जारी रहेगी, जिससे किसानों को सही तौल और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। इन औचक निरीक्षणों का उद्देश्य तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना और किसानों का विश्वास बढ़ाना है।
‘द दिल्ली फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री बोले- ‘इतिहास को मिटाया नहीं जा सकता’
इस अवसर पर जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने अपने सीयूजी नंबरों एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने 9454417008, जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर संजय सिसोदिया 7081202212., विधिक माप विभाग अधिकारी कल्पना तोमर 8189094005 से कृषकों को अवगत कराकर तौल संबंधी कोई भी शिकायत होने पर इन नंबरों दर्ज कराने का आह्वान किया।
एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने बताया कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर घटतौली रोकने हेतु अभियान निरंतर चलता रहेगा।