Sunday, February 23, 2025

गाजियाबाद में 2 लाख की रिश्वत मांगने पर दरोगा पर एफआईआर

गाजियाबाद। मोदीनगर में मांस तस्करी के प्रकरण में 2 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट मेरठ के आदेश पर एक दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुकदमे से नाम निकलवाने के नाम पर 2 लाख रुपए मांगे गए। आरोपी ने 70 हजार रुपए दे भी दिए थे। इसके बाद भी चार्जशीट में आरोपी बनाकर भेज दिया गया।

 

BJP विधायक ने किया गैंगरेप, पुलिस की मदद से करोड़ों की ज़मीन कब्जाई, मुकदमा दर्ज करने का हुआ आदेश

 

 

8 सितम्बर 2022 को थाना भोजपुर में गोतस्करी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसमें मेरठ के फलवादा निवासी सबलू का नाम जांच में सामने आया था। आरोप है कि उस समय तत्कालीन विवेचक एसआई विपिन कुमार ने मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर 2 लाख रुपए मांगे। सबलू के अनुसार 70 हजार रुपए दे दिए गए थे। बाकी रकम नाम निकलने के बाद देने की बात तय हुई। विवेचक द्वारा भेजी गई चार्जशीट में सबलू का नाम भेज दिया गया।

 

कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित

 

 

आरोप है कि जब सबलू ने 70 हजार रुपए वापस मांगे तो दरोगा जेल भेजने की धमकी देने लगा और पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद सबलू ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। तदुपरांत भ्रष्टाचार अधिनियम कोर्ट मेरठ में याचिका दी गई। कोर्ट ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। जिस दरोगा के खिलाफ आरोप लगे, वर्तमान में वह आगरा जोन में तैनात है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय