Sunday, April 6, 2025

एनटीपीसी के जंगल में मिला तीन जंगली जानवरों का शव, वन विभाग व पुलिस जांच में जुटी

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के ऊंचामीरपुर गांव में तीन जंगली जानवर मरे हुए आज पाए गए हैं। लोगों कहना है कि कुछ शिकारियों ने इन्हें मारा है तथा लोगों के डर से मौके पर छोड़कर भाग गए हैं। मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्टी हो गई है। इस बाबत लोगों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल किया है।

‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। तीनों जानवरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों पर धाराएं बढ़ी, गिरफ्तारी वारंट जारी,अग्रिम जमानत पर सुनवाई 16 को

जानकारी के अनुसार थाना जारचा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ऊंचाअमीरपुर एनटीपीसी के जंगल में जो वन विभाग के कार्य क्षेत्र में आता है, एक बोरी में जंगली बिल्ला, एक ऊदबिलाव, व एक सियार मृत अवस्था में मिले हैं। पास में एक विक्की खड़ी मिली है। उक्त के संबंध में एनटीपीसी फॉरेस्ट विभाग टीम को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि सूचना पर आरएफओ वन विभाग मौके पर आए। ग्राम ऊंचाअमीरपुर के व्यक्तियों द्वारा बताया गया की प्रातः कालीन दो अज्ञात व्यक्तियों को उपरोक्त विक्की पर बोरा रखकर एनटीपीसी जंगल की ओर से आते हुए देखा गया।

मोदी के पंडाल की डिजाइन देख नाराज हुए योगी, अफसरों को लगाई लताड़, महाकुंभ की तैयारी भी देखी

विक्की पर सवार बदमाश  गांव के लोगों को देखकर मौके पर विक्की और बोरा में बंद जंगली जानवरों के शव को छोड़कर भाग गए। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वन विभाग की टीम द्वारा जंगली जानवरों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग से मिली तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय