Sunday, April 27, 2025

गाजियाबाद में युवती व किशोरी से छेड़छाड़, बाइक सवार की तलाश

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र में युवती और किशोरी के साथ बाइक सवार युवक द्वारा अभद्रता व छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। दोनों ताऊ के घर जा रही थीं। घटना के बाद से किशोरी दहशत में है। वह घर से बाहर नहीं निकल रही है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित

 

[irp cats=”24”]

थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में महिला सपरिवार रहती है। महिला ने पुलिस में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि महिला की पुत्री व 15 वर्षीय भतीजी अपने ताऊ के घर पैदल जा रही थीं। इस बीच रास्ते में बाइक सवार एक युवक ने युवती व किशोरी से अभद्रता व छेड़छाड़ की। युवती ने मोबाइल से आरोपी का वीडियो बना लिया। शोर मचने पर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। ऐसे में आरोपी वहां से फरार हो गया।

 

‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

 

 

घटना के बाद से किशोरी भयभीत है। वह घर से बाहर निकलने से कतरा रही है। उधर, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द दबोच लिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय