Saturday, December 14, 2024

गाजियाबाद में युवक को पीटा, जबरन रकम ट्रांसफर कराई

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद के पास रोडरेज में स्कूटी सवार युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया। आरोप है कि पीडि़त को बंधक बनाकर बाइक शोरूम ले जाया गया। वहां जबरन उसके खाते से 16 सौ रुपए ट्रांसफर कराए गए। पुलिस ने 2 नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कादराबाद गांव निवासी रोबी रात श्याम सिंह विहार कॉलोनी से स्कूटी पर घर लौट रहा था।

 

 

मोदी के पंडाल की डिजाइन देख नाराज हुए योगी, अफसरों को लगाई लताड़, महाकुंभ की तैयारी भी देखी

 

गंदे पाले के निकट विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार गिर पड़ा। स्कूटी को उठाने के दौरान रेस तेज हो गई और वह बाइक से जा टकराई। आरोप है कि बाइक सवार 2 युवकों ने रोबी के साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद उसे जबरन गांव गदाना स्थित बाइक शोरूम पर ले गए, मगर शोरूम बंद था।

 

 

पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों पर धाराएं बढ़ी, गिरफ्तारी वारंट जारी,अग्रिम जमानत पर सुनवाई 16 को

 

इसके बाद आरोपियों ने पीडि़त से अपने खाते में 16 सौ रुपये ट्रांसफर कराए और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उधर, एसीपी मोदीनगर का कहना है कि शिकायत के आधार पर आशीष व हर्ष के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय