Monday, December 23, 2024

मुज़फ्फरनगर में शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ 5 चोरों से लाखों का माल बरामद

मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गैंग का खुलासा किया है। जिनके कब्जे से लाखों रुपए का माल बरामद किया गया है। पुलिस ने होटलों पर खड़े ट्रकों से माल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय पांच चोर गिरफ्तार किए है। जिनका सरगना अभी पुलिस की पहुंच से बाहर चल रहा है।

 

 

 

 

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नई मंडी पुलिस द्वारा सड़क पर खड़े माल वाहक वाहनों से सामान चोरी करने वाले अंअंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से चुराया गया लगभग 16 लाख रुपए कीमत का सामान व कैंटर गाड़ी बरामद हुई है।

 

 

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जब हाईवे पर ज्यादा कोहरा होता है तभी यह चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और माल वाहन ट्रक से कुछ सामान चोरी कर लेते हैं। और उसे मार्केट में बेच देते हैं। दौरान थाना नहीं मंडी पुलिस ने भगवान दास पुत्र भरत, केशव पुत्र रामकरन, रोहित पुत्र सतपाल, परवेज पुत्र शौकीन, और दीपक पुत्र टीटू को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो अभियुक्त मेरठ के हैं। जबकि तीन चोर हरियाणा के सोनीपत जनपद के वासी है। इनका सरगना विजय शर्मा अभी फरार चल रहा है।

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 99 पेटी च्यवनप्राश, 9 पेटी पतंजलि हनी, आठ डिब्बे कैल्शियटस कैप्सूल, 5100 नगद और एक कैंटर गाड़ी बरामद की है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि चोरों के पास से बरामद किया गए। माल की कीमत 18-20 लाख रु है।

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय