छत्रपति संभाजीनगर- शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2014 में लोगों को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन वह लाडकी बहिन योजना के माध्यम से 1,500 रुपये देने के स्तर पर आ गई है।
आदित्य ने कहा कि भाजपा फिर से सत्ता में आई तो धन की कमी का हवाला देते हुए इस राशि को 150 रुपये कर देगी।
उन्होंने कन्नड और वैजापुर निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमश: शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार उदय सिंह राजपूत और दिनेश परदेशी के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए यह कहा।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होंगे।