मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र विक्रय व क्रय करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें छत्रपति शिवाजी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हैं, उसके दो साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों मिलकर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र, 2 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साईकिल भी बरामद की गई है।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में बोले जयंत चौधरी-पीडीए का मतलब है पर्सनल डवलपमेंट ऐरा गैरा !
जनपद में अवैध शस्त्र क्रय/विक्रय/निर्माण करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष शाहपुर सुनील कसाना के नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्रों को खरीदने व बेचने वाले 3 शातिर अभियुक्तों को ग्राम शाहपुर मार्ग कबीरपुर मोड कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया।
सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र, 2 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 352/2024 धारा 3/5(1)/8/25 आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कुछ लोगों के द्वारा अवैध मंगवाये गये हैं तथा उनको अवैध शस्त्रों की डिलीवरी लेने के लिये लोग शाहपुर आने वाले हैं।
सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने शाहपुर मार्ग कबीरपुर मोड कच्चे रास्ते से अवैध शस्त्रों की डिलीवरी देने आये 2 अभियुक्त व खरीददार 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अवैध हथियारों के तस्करों ने अपने नाम विक्रान्त पण्डित पुत्र अनिल शर्मा निवासी ग्राम पलडा थाना शाहपुर, सादिक पुत्र यामीन निवासी ग्राम बसीकला थाना शाहपुर व अर्चित आर्य पुत्र अजय निवासी ग्राम बाजार कलां अग्रवाल धर्मशाला के पास कस्बा व थाना चरथावल बताया है। बदमाशों के कब्जे से 5 तमंचे मय 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 मोबाईल फोन, 1 स्पलैण्डर प्लस मोटर साईकिल नम्बर यूपी 15 एके 5725 बरामद किया गया है।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विक्रान्त व सादिक ने बताया कि हमें अर्चित आर्य द्वारा तमंचो का आर्डर दिया था तथा आर्डर के लिए 20 हजार रूपये का ऑनलाइन भुगतान किया था। आज हम दोनो तमंचो की डिलीवरी देने आये थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। हम लोग अवैध शस्त्र बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है।