Sunday, March 9, 2025

दिन में सपने देख रहे हैं तेजस्वी, नीतीश कुमार ही बनेंगे बिहार के सीएम : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन 225 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगा।

 

 

 

चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “तेजस्वी यादव सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन दिन में सपने देखने से कुछ हासिल नहीं होता। बिहार की जनता 90 के दशक का ‘राउडी राज’ और ‘लालू कार्यकाल’ नहीं भूली है। उस दौर में बिहार में जंगलराज कायम था और आज उसी का नतीजा है कि पढ़ा-लिखा बिहार अपने ही राज्य को छोड़ने पर मजबूर हो गया है।” इसके अलावा, उन्होंने विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सपा सहित पूरा विपक्ष सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने में लगा है।

 

 

 

अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे-ऐसे मुस्लिम शासकों के नाम ला रहे हैं, जिन्होंने हिंदुस्तान को बर्बाद किया था।” इससे पहले भी चिराग पासवान नीतीश कुमार के समर्थन में ये बातें कह चुके हैं। चिराग पासवान ने एक मार्च को दावा किया था कि एनडीए बिहार चुनाव में 225 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है। ये पीएम मोदी की सोच और डबल इंजन वाली सरकार होगी। यह सरकार सही मायनों में बिहार को अगले पांच साल में विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम करेगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, जैसे केंद्र में पीएम मोदी का चेहरा है, वैसे ही बिहार में नीतीश कुमार का है। विपक्षी अपनी जमीन को खोते हुए देखकर बौखला रहे हैं और उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं। राजद और कांग्रेस के बीच आपस में ताल-मेल नहीं बैठ पा रहा है।

 

 

 

कांग्रेस इस बार राजद के दबाव में आए बिना आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है। ऐसे में उन्हें डर है कि उनका खुद का गठबंधन चुनाव आते-आते खत्म हो जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ पांच दलों का गठबंधन, जीत का गठबंधन है। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सभी दलों की ओर से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। जदयू और राजद दोनों दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार को सीएम बनाया, जबकि जदयू ने कहा कि नीतीश कुमार उन्हें राजनीति में लाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय