Monday, December 23, 2024

टोल प्लाजा पर दबंग बीजेपी नेता ने मैनेजर के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

नोएडा| दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुहार्ली टोल प्लाजा पर आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती है। यहां पर जबरन टोल कर्मियों पर दबाव बनाकर दबंगों द्वारा गाड़ी बिना टोल दिए निकाली जाती हैं, लेकिन इस बात का विरोध करना टोल कर्मियों और मैनेजर को काफी भारी पड़ता है। सामने आए एक सीसीटीवी वीडियो के मुताबिक कुछ दबंगों ने टोल मैनेजर के ऑफिस में घुसकर मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

मिली जानकारी के मुताबिक एनएच 91 के लुहारली टोल प्लाजा के टोल मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने दादरी पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि जोखाबाद के रहने वाले धीरेंद्र ने अपने साथियों के साथ आकर मेरे साथ ऑफिस में घुसकर

मारपीट की और इस दौरान मुझे भद्दी भद्दी गालियां भी दी। उन्होंने आगे बताया कि उन लोगों की कमर्शियल गाड़ी को रोक दिया गया था, वह बिना टोल दिए निकल रही थी। इस बात पर ही वह नाराज हुआ और बोला कि सभी कमर्शियल गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिये ही जाएंगी, अगर उनसे टोल टैक्स मांगा गया तो जान से मार दूंगा।

मैनेजर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि पहले फोन करके धमकी दी गई और गाली गलौज की गई और कहा गया कि मैं आ रहा हूं तुझे वही देखता हूं। उसके बाद यह लोग मेरे ऑफिस पहुंच गए और वहां पर मारपीट की।

उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद उसके ड्राइवर जिसका नाम अभिषेक है, उसने मुझे पकड़कर बोला कि एक और गोली मारने में मुझे देर नहीं लगेगी। पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि टोल प्लाजा पर मारपीट का एक मामला सामने आया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा युवक भाजपा नेताओं का करीबी है और भाजपा का कार्यकर्ता भी है। यह भाजपा की पूर्व विधायक विमला सिंह सोलंकी का काफी करीबी बताया जाता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय