पल्लेकेले: अगर गौतम गंभीर किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर हो तो वहां कोहली-कोहली की हूटिंग होना, अब मानो ट्रेंड सा बन चुका है। श्रीलंका में जारी एशिया कप 2023 में भारत-नेपाल के बीच 4 सितंबर को एक मुकाबला खेला गया।
गौतम गंभीर ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की ओर से कमेंट्री कर रहे थे। बारिश के ब्रेक के दौरान जब वह स्टैंडियम में कहीं जा रहे थे तो पीछे से हूटिंग के जवाब में मिडिल फिंगर दिखा दी। उनका यह आपत्तिजनक इशारा कैमरा में कैद हो गया।
सोशल मीडिया पर लोग गौतम गंभीर को ट्रोल करने लगे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीजेपी की टिकट पर लोकसभा पहुंचे सांसद के आचरण पर भी सवाल उठने लगे। ऐसे में अब गौतम गंभीर ने पूरे मामले पर सफाई पेश की है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो कुछ दिखता है वह पूरा सच नहीं होता।
गंभीर ने भीड़ की ओर धोनी-धोनी या कोहली-कोहली हूटिंग की बजाय देशविरोधी नारे की बात कही। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज की माने तो भीड़ में मौजूद कुछ पाकिस्तानी फैंस भारत और कश्मीर के बारे में अनाप-शनाप बातें बोल रहे थे। एंटी इंडिया नारे लगा रहे थे। ऐसे में वह अपना आपा खो बैठे और गुस्से में ऐसा रिएक्शन दिया।