Sunday, February 23, 2025

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रवक्ता शहजाद पूनावाला को दी नसीहत,कहा- माफी मांगे

 

 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ऋतुराज झा को एक टीवी बहस के दौरान उकसाने पर अपशब्द कहे जाने की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी नेता मनोज तिवारी ने अपनी ही पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला को नसीहत दी है और कहा है कि उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।

मुज़फ्फरनगर में ‘अफसर’ चलवा रहे है ‘देह व्यापार’, क्रांति सेना ने स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की दी चेतावनी

 

मनोज तिवारी ने एक बयान में कहा कि भाजपा प्रवक्ता से यह अपेक्षा की जाती है कि कितना भी उकसाया जाए हमेशा मर्यादा पूर्ण व्यवहार करें। पार्टी भी उनसे यही अपेक्षा करती है। उन्होंने कहा कि शहजाद पूनावाला को इस विषय पर आगे बहस ना करते हुए बिना शर्त माफी मांग लेनी चाहिए।

मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी

दरअसल बीते दिन एक टीवी बहस में आम आदमी पार्टी नेता ऋतुराज झा ने पहले शहजाद पूनावाला के नाम को तोड़-मरोड़ कर उन पर टीका-टिप्पणी की। इसका जवाब देते हुए पूनावाला ने कहा कि वे भी उनके नाम को तोड़-मरोड़ सकते हैं और यह (अपशब्द) कह सकते हैं।

 

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश

 

टीवी बहस में उठे शब्दों को लेकर ऋतुराज झा ने कहा कि वे पूर्वांचल के मैथिल ब्राह्मण समाज से आते हैं। भाजपा के प्रवक्ता ने मेरा अपमान नहीं, पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है। आने वाले चुनाव में पूर्वांचल के लोग इसका करारा जवाब जरूर देंगे। सांसद संजय सिंह ने भी इसका मुद्दा उठाया था और कहा था कि पूर्वांचल के लोग इस मुद्दे पर आगामी चुनावों में जवाब देंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय