Friday, May 17, 2024

मुज़फ्फरनगर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जैन के साथ लाखों की ठगी, साइबर अपराधियों ने बनाया शिकार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
मुजफ्फरनगर। जनपद में साइबर ठगी के मामले रुक नहीं पा रहे हैं। अब साइबर ठगों ने मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश जैन के खाते से भी डेढ़ माह के अंदर 4.62 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
 जानसठ रोड पर प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन का वर्धमान के नाम से एक हास्पिटल है। नई मंडी कोतवाली में दी गई तहरीर में उन्होंने बताया है कि जानसठ रोड पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में उनका खाता है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने 12 अगस्त से लेकर 28 सितंबर के बीच में 27 बार यूपीआइ के माध्यम से उनके खाते से 4 लाख 62 हजार रुपये निकाल लिए।
डा. मुकेश जैन ने बताया कि काफी व्यस्त रहने के कारण इसका पता नहीं चल पाया, लेकिन जब उनके पास बैंक के खाते का स्टेटमेंट आया, तो इसका पता चला। नई मंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय