नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर घोटाले को लेकर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि “केजरीवाल सरकार ने CAG (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट को जानबूझकर रोक दिया और ₹2000 करोड़ का घोटाला किया है।”
मुज़फ्फरनगर के स्कूलों में टीसी का खेल जारी, हाईस्कूल की छात्रा की छूट गयी परीक्षा, हो गया साल खराब
मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “केजरीवाल सरकार पारदर्शिता की बात करती है, लेकिन हकीकत यह है कि उसने CAG रिपोर्ट को 6 महीने तक दबाए रखा।” उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट सामने आने पर दिल्ली की आबकारी नीति, जल बोर्ड और अन्य सरकारी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर हुए घोटाले का खुलासा होगा।