मेरठ। सरथना थाना क्षेत्र के मंढियाई गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी दो साल की बच्ची को गांव के पास से गुजर रही गंगनहर में फेंक दिया। जब वह घर पहुंचा को लोगों ने पूछा कि बेटी को कहां छोड़ आए तो वह सकपका गया और किसी को कुछ नहीं बताया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
आपको बता दें कि सरधना थाना इलाके के मंढीयाई गांव का रहने वाला सुल्लू मजदूरी करता है। उसके 4 बच्चे थे, 3 बेटियां और एक बेटा। 2 बेटियों की पहले ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो चुकी है। एक बेटा और एक दो साल की बेटी बची थी। सुल्लू अपनी बेटी को लेकर रात में करीब 10 बजे गंगनहर आया था। उसने बेटी को नहर में फेंक दिया। उसके बाद भागने लगा।
लोगों ने उसे बच्ची के साथ नहर की ओर जाते हुए देखा था। लोगों ने उससे रात में बच्ची के साथ नहर जाने का कारण पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। लोगों ने जब उससे पूछा कि, बच्ची कहां है तो वह सकपका गया। उसने बताया कि बच्चों का पालन पोषण नहीं कर पा रहा था, इसलिए बेटी को नहर में फेंक दिया है। उसके बाद लोगों को चकमा देकर भाग गया।
लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी उससे पहले ही फरार हो चुका था। उसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने रातभर उसकी तलाश की। सुबह 6 बजे पुलिस ने उसे भागते हुए पकड़ा है। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि, आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही है। पिता ने ही बच्ची को गंगनहर में फेंका है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।