मेरठ। मेरठ में आज बुधवार सुबह फिर एक ब्लास्ट हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायल हुए हैं।
मेरठ के मवाना रोड गंगानगर क्षेत्र के अम्हेडा रोड स्थित कबाड़ी की दुकान में बुधवार सुबह संदिग्ध वस्तु फट गई। जिससे दुकान मलिक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। वही, उसके पास बैठे दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड, एसपी देहात मौके पर हैं।
जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 10:45 बजे हुआ। दुकान मालिक कबाड़ी तौसीफ दुकान में 20 किलो के बाट पर रखकर सेलनुमा वस्तु तोड़ रहा था। इस दौरान तेज धमाका हुआ। जिससे 20 किलो के बाट के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
तौसीफ का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। वहीं, पास में बैठे दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, धमाके की आवाज सुनकर आसपास के मकान में भी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है।
धमाके की आवाज से मौके पर दौड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर गंगानगर थाना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और घायलों को गंगानगर के दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। मौके पर जांच टीम लगी हुई है।