Wednesday, January 1, 2025

नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को मेयर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा द्वारा जारी लिस्ट में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र से किरण जैसल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। श्रीनगर से आशा उपाध्याय, कोटद्वार से शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा से अजय वर्मा और रुद्रपुर से विकास शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा ने इन उम्मीदवारों के चयन में जनता की अपेक्षाओं का ध्यान रखा है। हरिद्वार नगर निगम से प्रत्याशी किरण जैसल को एक मजबूत चेहरा माना जाता है। इसीलिए उन्हें ट‍िकट द‍िया गया है। वहीं, राजनीति के गलियारों में यह चर्चा है कि उनकी जनता के बीच अच्छी छवि है

बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने शहरी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसके तहत उत्तराखंड शहरी निकाय चुनाव को लेकर मतदान 23 जनवरी और मतगणना 25 जनवरी को होगी। आदेश में आगे कहा गया कि 27 से 30 दिसंबर तक नामांकन होंगे। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि दो जनवरी तय की गई है, जबकि चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि तीन जनवरी है। इसके अलावा मतदान 23 जनवरी और मतगणना 25 जनवरी को होगी। बता दें कि हल्द्वानी मेयर के पद को ओबीसी कैटेगरी से हटाकर सामान्य कर दिया गया है। इसके अलावा श्रीनगर सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है और अल्मोड़ा सीट ओबीसी के लिए आरक्षित है। इसके अलावा नगर पालिका और नगर पंचायतों में कई और सीटों पर बदलाव किया गया है। भाजपा नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जुट गई है। हाल ही में केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी। भाजपा का मानना है कि सरकार की नीतियों से जनता संतुष्‍ट है और नगर निकाय के चुनाव में भी कमल खिलेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय