Wednesday, May 14, 2025

BJP दफ्तर का नक्शा भी नहीं कर रहा था पास, मंत्री की मौजूदगी में कर रहा था बहस, अभियंता का हुआ तबादला

मुरादाबाद । प्रभारी मंत्री की नाराजगी के तीसरे दिन आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता का तबादला कानपुर के लिए हो गया। अधिशासी अभियंता पर भाजपा कार्यालय का नक्शा पास करने में हीलाहवाली का आरोप था।

दरअसल तीन दिन पहले सोमवार को सर्किट हाउस में ज़िले के प्रभारी और प्रदेश के  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।

नगर विधायक ने प्रभारी मंत्री को बताया था कि आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता ने भाजपा कार्यालय का नक्शा पास नहीं किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक पदाधिकारी का भी सही कार्य नहीं किया।

बैठक में  नगर विधायक रितेश गुप्ता ने पूछा कि आवास विकास की ओर से कौन आया है?  तब अधिशासी अभियंता नीरज राजपूत  व एक अन्य अधिकारी खड़े हो गए। नगर विधायक ने आवास विकास में मनमानी का मुद्दा उठाया तो अधिशासी अभियंता ने पलटकर जवाब दे दिया। नगर विधायक ने कहा कि पूरी फीस जमा कराने के बावजूद भाजपा कार्यालय तक का नक्शा पास नहीं हुआ है। इससे समझा जा सकता है कि लोगों को कितनी परेशानी उठानी पड़ती है।

इस पर अधिशासी अभियंता नीरज राजपूत बोले कि सारे आरोप निराधार हैं। हम कोई गलत कार्य नहीं करेंगे। नगर विधायक ने कहा कि यह जनप्रतिनिधि को किस प्रकार से जवाब दे रहे हैं। जिसके बाद बैठक में काफी गहमागहमी हो गई। इस बीच जिलाधिकारी ने उन्हें समझाया तो उन्हें भी जवाब दे दिया।

जिसके बाद प्रभारी मंत्री के नाराजगी जताने पर जिलाधिकारी ने मंगलवार को आरोपित अधिशासी अभियंता के खिलाफ शासन को पत्र भेज दिया था। अधिशासी अभियंता नीरज कुमार का तबादला शासन ने कानपुर कर दिया है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी व नगर विधायक ने की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय