Tuesday, November 19, 2024

लखनऊ में अखिलेश को JPNIC में जाने से रोकने को लगा दी टिन की चादर, अखिलेश रात को ही पहुंचे, मचा हंगामा

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार को देर रात जयप्रकाश नारायण आईसीसी सेंटर पहुंच गए। सपा मुखिया अखिलेश यादव शुक्रवार को लखनऊ स्थित जेपीएनआईसी जाने वाले थे, यहां वो जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देते, इससे पहले ही जेपीएनआईसी को सील कर दिया गया है।  गेट पर टीन की ऊंची दीवार बनाई जा रही है।
दरअसल संपूर्ण क्रांति के नायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की शुक्रवार को जयंती है जिसके लिए अखिलेश यादव को JPNIC पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देनी थी लेकिन लखनऊ के जिला प्रशासन ने गुरुवार को वहां टिन की चादर से पूरी
बिल्डिंग को सील करने का अभियान छेड़ दिया, इसकी जानकारी मिलते ही अखिलेश यादव गुरुवार की आधी रात को ही JPNIC पहुंच गए।
पिछले वर्ष भी अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर जाना चाहते थे लेकिन प्रदेश सरकार ने गेट को बंद कर दिया था जिस पर अखिलेश यादव गेट फांद कर अंदर गए थे और उन्हें श्रद्धांजलि दी थी जिसे लेकर काफी राजनीतिक बवाल मचा था।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा ‘ये है भाजपा राज में आज़ादी का दिखावटी अमृतकाल श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवार भाजपा ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है। भाजपा जय
प्रकाश नारायण जी जैसे हर उस स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपने मन में दुर्भावना और दुराव रखती है, जिसने भी देश की
आज़ादी में भाग लिया था। ये देश की आज़ादी में भाग न लेने वाले भाजपाइयों के संगी-साथियों के अंदर का अपराध बोध है, जो उन्हें क्रांतिकारियों की जयंती तक पर लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करने देता है। देखें वीडियो –
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय