मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी निकाय चुनाव की लिस्ट जारी कर दी है। मुज़फ्फरनगर से श्रीमती मिनाक्षी स्वरुप पत्नी गौरव स्वरुप को पार्टी टिकट दिया गया है।
मुज़फ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर में खतौली से उमेश कुमार, शाहपुर से प्रमेश सैनी, पुरकाजी से भारत भूषण खुल्लर, सिसौली से श्रीमती ममता बालियान, जानसठ से प्रविंद्र भड़ाना, भोकरहेड़ी से श्रीमती संतोष देवी, चरथावल से अजय वर्मा, मीरापुर से नवीन सैनी और बुढ़ाना से श्रीमती बाला देवी त्यागी को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।
शामली
शामली जिले में शामली सीट से अरविन्द संगल, कैराना से सेठपाल सिंह, कांधला से नरेश सैनी, एलम से सुमन देवी, जलालाबाद से बबली कश्यप, ऊन से सतेंद्र चिकारा नीटू, गढ़ीपुख्ता से नरेश कुमार सैनी, बनत से बबली कुमारी, झिंझाना से सुरेश पाल कश्यप और थानाभवन से श्रीमती अंजलि शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
सहारनपुर
सहारनपुर ज़िले में देवबंद से विपिन कुमार, नकुड़ से शिव कुमार गुप्ता, गंगोह से कविता सैनी, अम्बेहटा पीर से श्रीमती सपना रोहिला, नानौता से श्रीमती अलका शर्मा, बेहट से संजीव कर्णवाल, सुल्तानपुर चिलकाना से श्रीमती फूल्लो, तीतरों से देवराज गुर्जर, छुटमलपुर से मंजू शर्मा और सरसावा से वर्षा मोघा खटीक को प्रत्याशी बनाया गया है।
बिजनौर
बिजनौर ज़िले के स्योहारा से डॉक्टर विनीत देवरा, चांदपुर से विकास गुप्ता, नूरपुर से डॉक्टर एमपी सिंह, कीरतपुर से देवेंदर सिंह, नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल, नहटौर से महावीर सैनी, शेरकोट से संसार सिंह, धामपुर से श्रीमती लीना सिंघल, नगीना से प्रह्लाद कुमार खुश्वाहा, झालू से लोकेंद्र चौधरी, मंडावर से मोहम्मद आजमल, जलालाबाद से फिरोज़ा खातून, बढ़ापुर से संजीव कश्यप, सहसपुर से श्रीमती निशा परवीन, साहनपुर से तासिम राईन और अफजलगढ़ से श्रीमती खतीजा को बीजेपी से टिकट दिया गया है।
अमरोहा
अमरोहा ज़िले में अमरोहा से श्रीमती शशि जैन, गजरौला से श्रीमती कमलेश आर्य, हसनपुर से राजपाल सैनी, धनोरा से राजेश सैनी, जोया से अब्दुल कलाम, उझारी से वसीम अल्वी, नौगांवा सादात से श्रीमती मुस्लिमा खातून, सैदनगली से श्रीमती अनुकृति चौधरी और बछरायूं से शुभम शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया।
मुरादाबाद
मुरादाबाद ज़िले में बिलारी से श्रीमती ज्योति सिंह, उमरी कला से रिज़वान अहमद, पाकवाड़ा से रामरक्षपाल रिंकू, अगवानपुर से अभिनव गुप्ता, कुंदरकी से श्रीमती शालिनी भूषण, कॉठ से राजपाल प्रजापति, डकिया से श्री भूरी, महमूदपुर माफी से श्रीमती बबिता देवी, ठाकुरद्वारा से पवन पुष्पद और भोजपुर धर्मपुर से फ़रखन्दा जयी को प्रत्याशी बनाया गया है।
रामपुर
रामपुर ज़िले में टाण्डा से श्रीमती मेहनाज़ जहां, मिलक से श्रीमती दीक्षा गंगवार, बिलासपुर से चित्रक मित्तल, शाहाबाद से श्रीमती अल्पना सक्सेना, मसवासी से हरिओम मौर्या, कैमरी से श्रीमती जैतून बेगम, सैफनी से आशीष गुप्ता, दढ़ियाल से अंकुश चौधरी, नरपत नगर से शाहे आलम खां और रामपुर से डॉक्टर मुशरेत मुझीव को टिकट दिया गया है।
सम्बल
सम्बल ज़िले में बहजोई से श्री राजेश शंकर राजू, सम्बल से श्रीमती पारुल शर्मा, गुन्नौर से श्रीमती खुशबू प्रजापति, सिरसी से कौसर अब्बास, बबराला से हर्षवर्धन वार्ष्णेय, गवां से श्रीमती सर्वेश दिवाकर और चन्दौसी से प्रियंका शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
झांसी
झांसी ज़िले में मऊरानीपुर से हरिश्चंद्र आर्य, समथर से चंद्रशेखर पाल, बरुआसागर से सुशीला कुशवाहा और गुरसराँय से जयपाल सिंह को प्रत्याशित घोषित किया गया है।
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जिले में लखीमपुर से पुष्पा सिंह, गोला से विजय शुक्ला रिंकू, मोहम्मदी से संदीप मेहरोत्रा और पलिया से केबी गुप्ता को टिकट दिया गया है।
उन्नाव
उन्नाव ज़िले में गंगाघाट से रंजना गुप्ता, उन्नाव से श्रीमती श्वेता मिश्रा और बांगरमऊ से पुनीत गुप्ता को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
महराजगंज
महराजगंज ज़िले में महराजगंज से श्रीमती उर्मिला और नौतनवा से उमेश जायसवाल के नाम पर मुहर लगी है।
प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ ज़िले में बेला प्रतापगढ़ से हरि प्रताप सिंह को भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है। बात दें कि नगर पालिका पर 25 वर्षों से हरि प्रताप का ही कब्जा है। इस बार भी उन्हें ही टिकट दिया गया है।
गाजीपुर
गाजीपुर ज़िले में गाजीपुर सीट से श्रीमती सरिता अग्रवाल, जमनियां से जय प्रकाश गुप्ता और मोहम्मदाबाद से संदीप गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है।
जौनपुर
जौनपुर ज़िले में मुगराबादशाहपुर से कपिल गुप्ता, जौनपुर सीट से श्रीमती मनोरमा मौर्य और शाहगंज से श्रीमती गीता जायसवाल बीजेपी प्रत्याशी बने। साथ ही, कौशाम्बी के भरवारी से श्रीमती कविता देवी और मंझनपुर से वीरेंद्र कुमार सरोज को टिकट दिया गया।
चंदौली
चंदौली के दीनदयालनगर से श्रीमती मालती देवी सोनकर को प्रत्याशी बनाया गया है।
फतेहपुर
फतेहपुर ज़िले में फतेहपुर सीट से प्रमोद द्विवेदी और बिन्दकी से श्रीमती राधा साहू को प्रत्याशी बनाया गया है।
जालौन
जालौन ज़िले में जालौन सीट से नेहा मित्तल, कोंच से प्रदीप गुप्ता, उरई से श्रीमती रेखा वर्मा और कालपी से रमेश तिवारी को टिकट दिया गया है।
ललितपुर
ललितपुर से महिला आरक्षित सीट पर श्रीमती सरला जैन को बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है।
कुशीनगर
कुशीनगर ज़िले में पडरौना से विनय जायसवाल, हाटा से राजू मद्वेशिया और कुशीनगर से श्रीमती किरा जायसवाल को टिकट दिया गया है।
देवरिया
देवरिया से महिला आरक्षित सीट पर श्रीमती अलका सिंह को उतारा गया है।