नयी दिल्ली – दिल्ली में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठनात्मक चुनाव की गतिविधियां तेज हो गयी हैं और इसी कड़ी में पार्टी की ओर से बुधवार को जिलों के चुनाव प्रभारियों तथा सह चुनाव प्रभारियों की घोषणा की गयी।
दिल्ली भाजपा के चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नागपाल की ओर से जारी सूचना के अनुसार बजरंग शुक्ला केशवपुरम जिला के चुनाव प्रभारी (इलेक्शन इंचार्ज) होंगे, जबकि राज खुराना और श्रीमती लता सोढ़ी सह चुनाव प्रभारी होंगे।
पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को किया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त
इसी तरह से सतपाल शर्मा को चांदनी चौक जिला का प्रभारी बनाया गया है, जबकि श्रीमती नीलम बुद्धिराजा तथा नीरज गुप्ता को सह प्रभारी बनाया गया है। डॉ. राम किशन बसोया उत्तर-पूर्व जिला के प्रभारी बनाये गये हैं, जबकि ईश्वर चौधरी और धर्मेंद्र भारद्वाज सह चुनाव प्रभारी बनाये गये हैं।
श्रीमती राज शर्मा गौतम को नवीन शाहदरा जिला के चुनाव प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि श्रीमती गुंजन गुप्ता और कमल कांत को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है। डॉ. अनिल गुप्ता मयूर विहार जिला के चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। राजकुमार झा और योगेंद्र राजौरा सह प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच अगली वार्ता चार मई को : सरवन सिंह पंढेर
शाहदरा जिला के चुनाव प्रभारी श्रीमती प्रीति अग्रवाल को बनाया गया है, जबकि जितेंद्र डेढ़ा और नीरज शर्मा सह प्रभारी बनाये गये हैं। जगत सिंह करोलबाग जिला के चुनाव प्रभारी बने हैं, जबकि श्रीमती सरिता तोमर और प्रशांत शर्मा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है।
छोटे राम नयी दिल्ली जिला के चुनाव प्रभारी का जिम्मा संभालेंगे, जबकि अशोक मल्होत्रा और श्रीमती श्याम बाला सह प्रभारी की जिम्मेदारी निभायेंगे। अधिसूचना के अुसार महक सिंह उत्तर-पश्चिम जिला के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि रामचंद्र बावरिया और धर्मवीर सिंह सह चुनाव प्रभारी होंगे।
दैनिक राशिफल….. 20 मार्च, 2025, गुरूवार
इसी तरह से नीरमल जैन को बाहरी दिल्ली का चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जबकि वेदपाल मान और मुकेश कादियाल को सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सुमन गुप्ता पश्चिमी दिल्ली के चुनाव प्रभारी बनाये गये हैं। वहीं सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी हिमांशु यादव और सत्येंद्र राणा सह चुनाव प्रभारी बनाये गये हैं।
सत्येंद्र सिंह (महरौली) को नजफगढ़ जिला का चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जबकि संदीप जैन और श्रीमती मुकुल अग्रवाल को सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
सचिन भसीन महरौली जिला के चुनाव प्रभारी बनाये गये हैं, जबकि खुशी राम और रविंद्र सोलंकी को सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसी तरह से दक्षिणी दिल्ली के चुनाव प्रभारी आर.पी. सिंह बनाये गये हैं। वहीं शुभजीत गौतम और गोखलेश भारद्वाज सह चुनाव प्रभारी बने हैं।