जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालते ही पहला निर्णय किसानों के हित में लेते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की।
शर्मा ने मोदी के सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कर्मशील एवं कर्तव्यनिष्ठ प्रधानमंत्री मोदी का प्रथम निर्णय किसानों के हित में गया हैं। उन्होंने कहा कि “पीएम किसान सम्मान निधि” की 17वीं किस्त जारी कर ₹20 हजार करोड़ वितरित किए, जिससे लगभग 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि कृषक-कल्याण को सतत समर्पित मोदी के यशस्वी नेतृत्व में यह निर्णय किसानों के जीवन में आशा, समृद्धि और विकास का नव-प्रभात लेकर आएगा।