सहारनपुर। गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने गन्ना भवन पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने गन्ना भवन से लेकर कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया, साथ ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
गन्ना भवन पर भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन लेने आए उप गन्ना आयुक्त को भी धरने पर बैठा लिया। किसानों को संबोधित जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी ने कहा कि आधा पेराई सत्र बीतने के बाद भी प्रदेश सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है। किसान 450 रुपये प्रति क्विंटल से कम गन्ना मूल्य बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने उप गन्ना आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने गन्ना भवन से लेकर कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया और जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
युवा इकाई के जिलाध्यक्ष पुनीत चौधरी ने कहा कि किसान विरोधी नीतियों के चलते सरकार अपना जनाधार खो रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान नीरज त्यागी, सुमित चौधरी, अनुज चौधरी, हरपाल सिंह, राजकरण यादव, शेखर चौधरी, करेशन राणा, संजय चौधरी, सुखवीर चौधरी, कुलवीर चौधरी आदि मौजूद रहे।