सिसौली । भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक किसान मसीहा स्व०महेंद्र सिंह टिकैत की पोत्रवधू एवं चौधरी गौरव टिकैत की पत्नी सोनू टिकैत आठ सदस्यीय किसान प्रतिनिधिमंडल के साथ अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन कोलंबिया पहुंच गई है, किसान प्रतिनिधिमंडल में चार पुरुष और चार महिला शामिल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन कोलंबिया में भारतीय किसान प्रतिनिधिमंडल का भारतीय किसान यूनियन के महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह कर रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन कोलंबिया में खेती ,किसानी सहित पर्यावरण सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। यह अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। प्रतिनिधि मंडल में चौधरी युद्धवीर सिंह के साथ श्रीमति सोनू टिकैत, ममता चौधरी, मनीषा,प्राची ,धर्मबीर सिंह, सत्यव्रत सेहरावत, प्रवीण मालिक
शामिल है।