मुरादाबाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मंगलवार को अम्बेडकर पार्क में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने पाकबड़ा क्षेत्र के 27 गांवों को मुरादाबाद जिले में शामिल करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि ये गांव संभल जिले में हैं।
बैठक में भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नव सिंह ने कहा कि नगर पंचायत पाकबड़ा के नजदीक के 27 गांव मुरादाबाद से संभल में कर दिए गए हैं। इन गांवों को फिर मुरादाबाद में लाने की जरूरत है। इन गांवों के लोगों को परेशानी हो रहे हैं। इस दौरान भाकियू टिकैत के महानगर अध्यक्ष पंकज चौधरी, भुरेंद्र चौधरी, निशांत धारीवाल, चरण सिंह, दीपू ठाकुर, पुष्पेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।