मेरठ। किसानों के विभिन्न संगठनों के चलते भाकियू (टिकैत) ने अपनी पहचान अलग रखने के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया गया है।
हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल फंसे, गैंगरेप का मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि बिना ड्रेस कोड के किसी कार्यकर्ता को स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ चिंतन शिविर में मेरठ से आज सैकड़ों की संख्या में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में प्रतिभाग करेंगे। शाम 6 बजे स्टेशन पर एकत्रित होकर संगम रेल से रवाना होंगे। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया भाकियू का 38 वर्ष से चिंतन शिविर प्रयागराज में आयोजित होता है । मेरठ से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यकर्ता प्रयागराज संगम रेल से सिटी स्टेशन से रवाना होंगे। किसान बेहद संयमपूर्वक प्रयागराज रवाना होंगे। इसकी सूचना रेल अधिकारियों को पहले ही दी जा चुकी है और अतिरिक्त कोच की मांग की गई है।
अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान, हरिद्वार में लगाई गंगा जी में डुबकी
किसानों को व्यवस्थित रूप से भेजने की मांग भी अधिकारियों से की गई है ।किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि टोपी , हरा गमछा , बिल्ला , कम्बल आवश्यक रूप से लेकर आए बिना ड्रेस कोड के किसी कार्यकर्ता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार